Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में एसआई के खिलाफ केस दर्ज

Mansa News
Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में एसआई के खिलाफ केस दर्ज

रिमांड न लेने के बदले मांगें थे पांच हजार रुपये | Mansa News

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पुलिस थाना बोहा, जिला मानसा में तैनात पुलिस सब-इंस्पैक्टर (एसआई.) गुरतेज सिंह के खिलाफ पांच हजार रुपये रिश्वत लेने पर मुकदमा दर्ज किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध, मानसा जिले के गांव शेरखांवाला के निवासी परविन्दर सिंह ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। Mansa News

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदारों के खिलाफ थाना बोहा में मुकदमा दर्ज है और उक्त सब इंस्पेक्टर ने दोषी का पुलिस रिमांड न लेने के बदले 40,000 रुपए रिश्वत की माँग की। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बार-बार कहने पर पुलिस कर्मचारी बीस हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए राजी हो गया और उक्त पुलिस कर्मी ने पांच हजारा रुपए पहली किश्त के तौर पर प्राप्त किए। पड़ताल के दौरान उक्त शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए है। उक्त सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। Mansa News

यह भी पढ़ें:– देश में विमान पायलटों की कमी नहीं: सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here