IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की फिल्म आईसी 814 द कंधार हाइजैक का टीजर रिलीज

IC 814 The Kandahar Hijack
IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स की फिल्म आईसी 814 द कंधार हाइजैक का टीजर रिलीज

मुंबई (एजेंसी)। IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स इंडिया ने आईसी 814 द कंधार हाईजैक का टीजर रिलीज कर दिया है। आईसी 814 द कंधार हाइजैक ड्रामा थ्रिलर है, जो 1999 के समय में हुई प्लेन हाइजैक की घटना पर आधारित है। विजय वर्मा इसमें पायलट के किरदार में नजर आएंगे।

टीजर की शुरूआत में कुछ भारतीय यात्रियों को दिखाया गया है जो नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहे हैं। विजय वर्मा एक पायलट के किरदार में नजर आ रहे हैं।वह यात्रियों को आराम से बैठने के लिए कहते हैं। इतना हुआ ही होता है कि अचानक से पांच नकाबपोश आतंकवादियों उन्हें बंदूक की नोक पर ले लेते हैं। यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। IC 814 The Kandahar Hijack

यह भी पढ़ें:– Up Expressway News: उत्तर प्रदेश में बनेगा नया 520 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 3 जिलों की जमीन की जाएगी अधिग्रहण…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here