सरोवर से दो भाईयों के शव बरामद, जांच शुरू

Muktsar News
Gidderbaha News: मृतक बच्चों की फाइल फोटो

रविवार को दोनों तीव उत्सव देखने के लिए गए थे | Muktsar News

परिवार में छाया मातम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

गिद्दड़बाहा (सच कहूँ न्यूज)। Gidderbaha News: श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा में दो दिन से लापता दो भाईयों के सोमवार को एक सरोवर से शव बरामद हुए। दोनों के शव सरोवर में तैरते हुए मिले हैं। Muktsar News

जानकारी के अनुसार दोनों भाई रविवार को घर से तीज उत्सव देखने गए थे। मगर रात भर घर वापिस नहीं लौटे। परिवार पूरी रात बच्चों की तलाश करता रहा। सोमवार को दोनों के शव सरोवर से मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मृतकों की पहचान साहिल कुमार व खुश्प्रीत कुमार निवासी गांव गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में रखवा दिए हैं। Muktsar News

मृतकों के चाचा पप्पू निवासी ने बताया कि उसका भाई तेजिंदर कुमार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। सोमवार की सुबह सरोवर के पास बच्चों की चप्पलें पड़ी दिखीं। वहीं सरोवर में दोनों बच्चों के शव तैर रहे थे। लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। बच्चों की मौत का कारण नहीं पता चला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। वहीं एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। उधर, थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

गिद्दड़बाहा के डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि बच्चों की मौत डूबने के कारण हुई है लेकिन सही तथ्य पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे। Muktsar News

यह भी पढ़ें:– Elections: पंजाब में सितंबर में होंगे पंचायती चुनाव, सरकार तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here