हॉस्पिटल में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत होने पर हंगामा!

Sri Ganganagar News
हॉस्पिटल में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत होने पर हंगामा!

मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम, तीन अधिकारियों की टीम करेगी जांच

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय हनुमानगढ़- सूरतगढ़ बाईपास मार्ग पर स्थित एसएन सिहाग हॉस्पिटल (SN Sihag Hospital) में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के कुछ ही देर बाद कल देर रात को एक प्रसूता की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। हंगामे को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।पुलिस ने अस्पताल से सारे मामले की जानकारी ली। Sri Ganganagar News

इसी बीच मृतका प्रिया शर्मा (26) निवासी महावीर कॉलोनी के परिवारजनों द्वारा की गई रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्रिया शर्मा के शव को दोपहर बाद जिला अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया। भाजपा नेता पवन गौड ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित करवाए गए तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। प्रिया शर्मा के मृत्यु के कारण की जांच के लिए तीन पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

7 अगस्त की शाम को एस एन सिहाग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था

टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा,सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर) बी. आदित्य तथा सदर थाना प्रभारी सीआई रमेश कुमार न्यौल शामिल किए गए हैं। जानकारी के अनुसार महावीर कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी प्रिया को प्रसव के लिए 7 अगस्त की शाम को एस एन सिहाग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उसी रात प्रिया ने दो जुड़वा बच्चों- एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया। इनमें एक बच्चे का वजन कुछ काम होने के कारण उसे एनआइसीयू यूनिट में रखा गया। Sri Ganganagar News

Gold Price Today : निवेशकों को आश्चर्यचकित कर रही हैं सोने की कीमतें!

परिवारजनों के मुताबिक कल गुरुवार सुबह प्रिया अपने हाथ पैरों में दर्द होना बताने लगी। डॉ. सुनीता सिहाग और नर्सिंग कर्मियों को कल दिनभर इस बारे में बार-बार बताया गया लेकिन उन्होंने ठीक से जांच नहीं की। कभी कहा कि एनेस्थीसिया का असर कम होने के कारण शरीर में दर्द होना एक स्वाभाविक बात है तो कभी कहा कि पेट में गैस होने के कारण दर्द हो रहा है। परिवारजनों के मुताबिक डॉ. सुनीता सियाग ने भी प्रिया के पेट में गैस होना बताते हुए उसके पेट में मुक्का भी मारा।

उन्होंने बार-बार कहा कि एक बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट से जांच करवा ली जाए लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की। वह प्रिया को गैस की ही दवा देते रहे। देर रात को प्रिया की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे आईसीयू वार्ड में ले गए। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें बताया गया कि प्रिया की मृत्यु हो गई है। इस पर परिवार वालों में कोहराम मच गया।

आरोप  : डॉ. तथा नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रिया की मृत्यु

उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। आज सुबह प्रिया के पीहर और ससुराल वालों के साथ-साथ अन्य लोग भी अस्पताल में इकट्ठा हो गए। भाजपा नेता पवन गौड व अन्य नेता भी अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने सारे मामले की जानकारी ली और आरोप लगाया कि डॉ. सुनीता सिहाग तथा नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रिया की मृत्यु हुई है। मौके पर ही परिवारजनों द्वारा पुलिस को परिवार दिया गया, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।

पवन गौड ने बताया कि 26 वर्षीय प्रिया शर्मा के पूर्व में एक पुत्री है। परिवारजनों द्वारा दिए गए परिवाद पर सदर थाना में फिलहाल रोजनामचा रपट डाली गई है। तत्पश्चात पुलिस ने तीन डॉक्टरों का बोर्ड गठित करवा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी थी। Sri Ganganagar News

Jal Jeevan Mission Scam : इडी का दावा : ‘जेजेएम घोटाले में पूर्व मंत्री के करीबी को रिश्वत में मिले …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here