Haryana Metro: खुशखबरी, हरियाणा के ये शहर मेट्रो से जुड़ेंगे, 28 नये स्टेशनों की तैयारी, जानें पूरा प्लान

Haryana Metro
Haryana Metro: खुशखबरी, हरियाणा के ये शहर मेट्रो से जुड़ेंगे, 28 नये स्टेशनों की तैयारी, जानें पूरा प्लान

Haryana Metro:  गुरुग्राम रैपिड मेट्रों की तरफ से एक खुशी की खबर सामने आई हैं । रैपिड मेट्रो रेल लिमिटेड और मेट्रो रेल गुरुग्राम साउथ लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यात्रियों और राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। यह जानकारी मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की बैठक के बाद दी।

पिछले वर्ष की तुलना में 10.49 प्रतिशत बढ़ी आय |Haryana Metro

मुख्य सचिव ने कहा कि अप्रैल से जून 2024 के दौरान इन दोनों कम्पनियों की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.49 प्रतिशत बढ़कर 8.11 करोड़ रुपये हो गई। यह वृद्धि सीधे तौर पर इस अवधि के दौरान यात्रियों में 8.75 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है।

Tree Farming: इस पेड़ की खेती से होगी लाखों रुपये की कमाई, किसान आशु त्यागी, सुमित त्यागी, ने दी इस फसल बारें जानकारी…

यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि | Haryana Metro

मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड मेट्रो का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं जिसके चलते अप्रैल में 12.20 लाख, मई में 13.48 लाख और जून 2024 में 12.30 लाख यात्री दर्ज किए गए।

कनेक्टिविटी बढाने के लिए,मेट्रो परियोजना की गई समीक्षा

बैठक में राज्य के अंदर कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से कई मेट्रों परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-56 को पंचगांव से जोड़ने वाले प्रस्तावित मेट्रो लिंक एक्सटेंशन की दूरी 36 किलोमीटर होगी और इसमें 28 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। इसके लिए राइट्स लिमिटेड ने रूट और ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्लान को अंतिम रूप दे दिया है। विस्तृत परियोजना की रिपोर्ट को 31 अगस्त, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह विस्तार गुरुग्राम क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार और भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो लाइन के विस्तार में तेजी ला रही है। राइट्स लिमिटेड ने तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन के बाद अपनी मसौदा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। अंतिम रिपोर्ट और व्यवहार्यता अध्ययन सितंबर 2024 तक सम्भावित है।

फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी की समीक्षा

उन्होंने बताया कि परियोजना राइडरशिप असेसमेंट रिपोर्ट भी अगस्त 2024 में आने की उम्मीद है। इसी प्रकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से एक डबल डेकर वायडक्ट समेत, फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए एक व्यवहार्यता अध्ययन की समीक्षा की जा रही है।

व्यापक गतिशीलता योजना (सी.एम.पी.) को दी मंजूरी

मुख्य सचिव ने बताया कि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में शहरी गतिशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के लिए व्यापक गतिशीलता योजना (सी.एम.पी.) को मंजूरी दे दी गई है। यह एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (यू.एम.टी.ए.) प्रस्तावों के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा।

रिपोर्ट तैयार करने के लिए, राइट्स लिमिटेड की नियुक्त

इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए राइट्स लिमिटेड को नियुक्त किया गया है। नई दिल्ली से एम्स और जिला झज्जर स्थितराष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा तक मेट्रों कनेक्टिविटी परियोजना के लिए राइडरशिप असेसमेंट का काम भी इसी कंपनी को सौंपा गया है। इसकी अंतिम राइडरशिप मूल्यांकन रिपोर्ट 30 सितंबर, 2024 तक आने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here