दुगार्पुर (पश्चिम बंगाल)। Tree Plantation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर दुगार्पुर, पश्चिम बंगाल की साध-संगत ने पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पौधा लगाया। वहीं पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों में साध-संगत ने पौधारोपण किया। पश्चिमबंगाल के जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें हमेशा मानवता भलाई और पर्यावरण कल्याण की शिक्षा दी है, उन्ही की प्रेरणा पर चलते हुए पौधारोपण किया है। West Bengal

यह भी पढ़ें:– Telangana: हैदराबाद की साध-संगत बोली, केवल पौधारोपण ही नहीं, संभाल भी करेंगे















