गंडासी से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

Phillaur News
Crime News

बेटे को बचाने आया पिता भी हुआ जख्मी | Patiala News

  • मृतक ने 10 दिन बाद जाना था इटली | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला के गांव नवां बारन में एक युवक की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। इधर पुलिस इस मामले सबंधी अगली कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक ही पहचान 24 वर्षीय विक्रमजीत सिंह, पुत्र हरजिन्दर सिंह के तौर पर हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ ननिहाल में रह रहा था। विक्रम ने 10 दिन बाद इटली जाना था। Patiala News

पीड़ित परिवार ने बताया कि बीते दिनों विक्रमजीत सिंह का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ केक काटकर शाम को घर लौटा था। इसी दौरान ही गांव में पड़ोसियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। कथित आरोप है कि पड़ोसियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर माता-पिता के इकलौते बेटे के सिर में गंडासी मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रात को हुए झगड़े दौरान बेट को बचाते विक्रम के पिता हरजिन्दर सिंह भी जख्मी हो गए, जिनको पटियाला के सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। Patiala News

मृतक युवक विक्रमजीत सिंह पटियाला के एक प्राईवेट अस्पताल में बतौर नर्सिंग स्टाफ काम कर रहा था। करीब दो महीने पहले ही मृतक के बड़े भाई की शुगर की बीमारी से मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत के बाद विक्रम ही माता पिता का इकलौता सहारा था और घर में अकेला कमाने वाला था। वहीं पुलिस ने इस मामले में अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:– ऑनर किलिंग मामले में क्योडक़ में हुई महापंचायत, ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here