गालियां देने से मना करने पर ईटों से किया हमला, महिला की मौत

Kairana News
Kairana News: धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज/जयमल सैनी)। Jagadhri News: शराब पीकर गालियां देने से मना करने पर तीन युवकों ने एक महिला व उसके परिवार पर ईंटों से हमला कर दिया। जिसमें महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बेटे को भी चोटें लगी है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया। मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। Yamunanagar News

गांव पिंजौरा निवासी सुरेश पाल ने बताया कि रात को उसकी पत्नी गुलजार कौर व बेटे विश्वास की पत्नी सोनिया खाना खाने के बाद प्रांगण में बैठे थे। बेटा विश्वास व बच्चे भी घर पर थे। तभी उनके घर के बाहर गांव वासी अमित कुमार उर्फ डैनी, अभिषेक उर्फ सूरज व बिलासपुर निवासी अरमान शराब पीकर आए व हंगामा करने लगे। बेटे विश्वास ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा तो वह गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने घर के बाहर वाली दीवार को धक्का देकर गिरा दिया। वहां से बिखरी ईंटें उठाकर फेंकनी शुरू कर दी। पत्नी गुलजार कौर जैसे ही घर के बाहर आई और आरोपितों को रोकने लगी तो उसे ईंटें फेंककर मारी। Yamunanagar News

उसकी छाती, मुंह, पैर व नाक पर ईंटें लगने से वह गिरकर बेहोश हो गई। शोर सुनकर जब आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी वहां से भाग निकले। गंभीर घायल गुलजार कौर को अस्पताल में लेकर गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छप्पर थाना प्रभारी रामपाल पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस ने मृतका गुलजार कौर के शव का पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजनों को सौप दिया। थाना छप्पर थाना प्रभारी रामपाल ने बताया कि केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को काबू किया गया है। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:– शामली जिले में बंद किया जाए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here