करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Karnal News: बीती रात करनाल के अर्बन एस्टेट सेक्टर 12 एरिया में चार्टेड अकाउंटेंट विनय गोयल के दफ्तर में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दफ्तर के अंदर से करीब 30-31 लाख रुपए चोरी करके ले गए। यह रुपये इंकम टैक्स और जीएसटी जमा करने के लिए क्लाइंट्स ने अकाउंटेंट के पास रखे थे। साथ ही आॅफिस के कैमरा सिस्टम की डीवीआर और सर्वर रूम से नेटवर्किंग स्विचेस भी गायब किए गए है। चोरी के पीछे मौजूदा या पूर्व स्टाफ की मिलीभगत का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– कैराना नगरपालिका चेयरमैन पर तानाशाही व पक्षपात के आरोप















