
Teachers Protest: महिला शिक्षकों के विरुद्ध गैर मर्यादित भाषा के प्रयोग का मामला
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों ने महिला शिक्षकों के विरुद्ध गैर मर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर एसडीएम कोर्ट राजगढ़ के समक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। Sadulpur News
ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों के खिलाफ इस प्रकार की गैर मर्यादित भाषा का प्रयोग करना राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत कतई सहन नहीं करेगा। इसी दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने बताया कि जब तक शिक्षा मंत्री सार्वजनिक माफी नहीं मांगते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ब्लॉक मंत्री संजय खीचड़ ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जहां भी जायेंगे वहां उनका पुरजोर विरोध करेंगे।
इस मौके पर रतन सिंह पूनिया, सौरभ जांगिड़, कृष्ण कुमार, सुखबीर पूनिया, नरेश शर्मा, धर्मपाल कस्वां, विक्रम पूनिया, नरेश राय, सुभाष मील, सत्यवीर पूनिया, रमेश बिंजावास, साबिर खान, रमेश कुमार पूनिया, जगदीश, ओम मुहाल, सतवीर सरावग, सत्यवीर सिंह प्रजापत, पंकज कुमार, समीर पंघाल, जय सिंह प्रजापत, सतवीर सिंह व रतन लाल आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। Sadulpur News














