Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में भाकपा ने 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

Jharkhand News
Jharkhand News: झारखंड में भाकपा ने 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

रांची (एजेंसी)। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सूची के अनुसार नाला विधानसभा क्षेत्र से कनाई चंद्र मॉल पहाड़िया, सारठ से छाया कोल, बरकट्ठा से महादेव राम, मांडू से महेन्द्र पाठक, डाल्टेनगंज से रुचिर तिवारी, कांके से संतोष रजक, सिमरिया से सुरेश कुमार भुईयां, चतरा से डोमेन भुईया, विशुनपुर से महेंद्र उरांव, भवनाथपुर से घनश्याम पाठक शामिल है। Jharkhand News

जारी सूची के अनुसार मांडू से महेंद्र पाठक, नाला से कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, सारठ से छाया कोल, बरकट्ठा से महादेव राम, डाल्टनगंज से रुचिर तिवारी, कांके से संतोष रजक, सिमरिया से सुरेश कुमार भुईयां, चतरा से डोमेन भुईयां, बिशुनपुर से महेंद्र उरांव, भवनाथपुर से घनश्याम पाठक, बड़कागांव से अनिरुद्ध कुमार और पोड़ैयाहाट से रामचंद्र हेंब्रम को विधानसभा चुनाव में भाकपा का उम्मीदवार बनाया गया है। इस अवसर पर भाकपा के राज्य सचिव महेन्द्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के पीके पांडेय, केडी सिंह,और अजय सिंह उपस्थित थे। Jharkhand News

यह भी पढ़ें:– जाखल बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन, मौके पर किया शिकायतों का निपटारा