दो युवकों पर सामूहिक दुराचार का आरोप, एसपी से शिकायत

Gurugram News
Gurugram News: महिला से दुराचार किया, पति को अगवा करके की हत्या और शव दफना दिया

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विवाहिता ने एसपी शामली को शिकायती-पत्र देकर दो युवकों पर तमंचे के बल पर जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों पर उसकी अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा निवासी एक महिला ने एसपी शामली रामसेवक गौतम को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसका पति प्राइवेट गाड़ी चलाता है, जो कई-कई दिन तक बाहर रहता है और वह घर पर अकेली रहती है। Kairana News

इसी दौरान क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी एक युवक उसके पास आता है। वह उसके साथ में जबरदस्ती अवैध सम्बन्ध बनाकर दुष्कर्म करता है। आरोपी युवक उसके साथ में लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी अपने साथ में एक अन्य युवक को लेकर आता है और उसके ऊपर उक्त युवक के साथ में शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता है। जब वह ऐसा करने से मना करती है तो दोनों युवक तमंचे के बल पर उसके साथ में दुष्कर्म करते है।

आरोपियों ने अपने मोबाइल में उसकी नग्न वीडियो भी बना रखी है। अब आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है। आरोपी युवक आपराधिक किस्म का है, जो दुष्कर्म के मामले में जेल रहकर आया है। आरोपी का पिता व युवक भी कैराना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पीड़िता ने आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Firing: घरौंडा में थाने के पास मोबाइल शोरूम पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पुलिस जांच में जुटी