Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी!

Hanumangarh News
Sanketik Photo

Uttarakhand Accident: गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस हादसाग्रस्त, 22 की मौत

उत्तराखंड (एजेंसी)। उत्तराखंड में आज एक बड़ा सड़क हादसा होने से 22 से अधिक लोगों की मौत होने का समाचार है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी-अल्मोड़ा बॉर्डर पर स्थिति रामनगर में सोमवार को गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की एक बस खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार करीब 22 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गए। Uttarakhand Accident

रिपोर्ट में बताया गया कि इस एक्सीडेंट में 22 के लगभग लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सरकारी अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर अपना बचाव अभियान शुरू कर दिया है और घायल पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और सरकारी अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को एयरलिफ्ट करने का भी निर्देश जारी किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट में जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे के हवाले से बताया गया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, लेकिन अल्मोड़ा में मरचूला के पास स्थित एक खाई में गिर गई, उन्होंने अब तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि की है। पांडे के अनुसार बस दुर्घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी और उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। पांडे के अनुसार दुर्घटना पीड़ितों के लिए बचाव अभियान जारी है। Uttarakhand Accident

Delhi News: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कार चालकों ने 20 मीटर तक घसीटा