Bihar E-Rickshaw Accident: ई-रिक्शा में बैठे थे दो बच्चे, रिक्शा कुएं में गिरा!

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

Bihar E-Rickshaw Accident: औरंगाबाद (एजेंसी)। बिहार में औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा के कुएं में गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार लोग बरहेता गाँव में संध्या अर्घ्य देने के बाद बच्चे का मुंडन कराने सूर्य नगरी देव जा रहे थे। इस दौरान इगुनिया टांड़ के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। मृतकों की पहचान सविता कुमारी और दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। Bihar News

लावारिस ट्रक में मिले 11 शव