Robbery Case: नकली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट के आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू

Rohtak News
Rohtak News: अवैध हथियारों सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

वारदात में प्रयोग की गई खिलौना पिस्तौल, मोटरसाइकिल व नकदी बरामद

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे बाईपासपर नकली पिस्तौल दिखाकर दो युवकों से लूटपाट करने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रमोद उर्फ प्रमोदी निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व अजय उर्फ अजिया निवासी खान मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 720 रुपये की नकदी, वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल और एक खिलौना नुमा पिस्तौल को बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 4 दिसम्बर को अनिल निवासी तोशाम की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त अजमेर निवासी जिला भिवानी के साथ तोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहे थे। जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास पेशाब करने के लिए रूके तो इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर वहां आ गए। इन युवकों ने उन पर पिस्तौल तान दी और उनसे 1 हजार रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचगई और आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– अमृतसर में दो पाकिस्तानी ड्रोन और आधा किलो से अधिक हेरोइन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here