Road Accident: पशु से टकराई बाइक, चालक की मौत

Bhandara Accident
Bhandara Accident: भंडारा भीषण हादसा देखने वालों की कांपी रूह! तेज रफ्तार ट्रक ने ली चार की जान

अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, गंभीर चोट लगने से गई जान

हनुमानगढ़। सदर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में गंभीर चोटें लगने की वजह से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में अलग-अलग मर्ग दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार दलीप कुमार (32) पुत्र जगदीश मेघवाल निवासी गांव धोलीपाल ने बताया कि भूपराम पुत्र मुंशीराम मेघवाल निवासी वार्ड तीन, गांव धोलीपाल अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। धोलीपाल में कश्मीरी वर्कशॉप के पास पहुंचा तो अचानक सडक़ पर आए निराश्रित पशु से बाइक टकरा गई। बाइक सहित सडक़ पर गिरे भूपराम के गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। जांच हैड कांस्टेबल विजयसिंह कर रहे हैं। वहीं सुभाष चन्द्र (28) पुत्र मनीराम जाट निवासी भाम्भूवाली ढाणी, डबलीबास पेमा ने रिपोर्ट के जरिए बताया कि अशोक कुमार (34) पुत्र मोहनलाल जाट निवासी भाम्भूवाली ढाणी, डबलीबास पेमा बाइक पर जा रहा था। भाम्भूवाली ढाणी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। नीचे गिरने से अशोक कुमार के सिर, पेट व छाती में गंभीर चोटें लगी। इससे उसकी मौत हो गई। जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कर रहे हैं। Hanumangarh News

Anti-drug Campaign:जिले भर में नशा तस्करों के दो हजार से अधिक ठिकानों पर दबिश, तस्करों में मचा हडक़ंप…