कैथल मानवता भलाई केन्द्र में जोर शोर से चल रहा शेड निर्माण कार्य

Kaithal News
Kaithal News: कैथल मानवता भलाई केन्द्र में जोर शोर से चल रहा शेड निर्माण कार्य

250 फुट लम्बा और 180 फुट चौड़ा बनाया जायेगा शेड

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Welfare Works: चंडीगढ़ हिसार मार्ग पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा और मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में इन दिनों डेरे का विस्तार कार्य जोरो शोरो से चला हुआ है। इस विस्तार कार्य में कैथल ब्लाक और जिले के आस पास के ब्लाको से भी साध संगत रोजाना मानवता भलाई केंद्र में पहुंचकर सेवा कार्य में सहयोग करके खुशिया लुट रही है। Kaithal News

जिम्मेवारो ने बताया कि मानवता भलाई केंद्र कैथल में मुख्य रूप से शेड का निर्माण कार्य चल रहा है। यह शेड 250 फुट लम्बा और 180 फुट चौड़ा बनाया जायेगा। सबसे पहले यहाँ सैकड़ो बड़े डम्फरो की सहायता से मिट्टी भर्ती का कार्य किया गया था। इसके बाद अब शेड के पिल्लर खड़े किये जा रहे है। Kaithal News

कैथल जिले के जिम्मेवारो ने बताया कि शेड के पिल्लर बेहद मजबूती के साथ डाले जा रहे है। पिल्लर 3 से 5 फुट गहरे गड्डे में सरिया, सीमेंट, बजरी को मिक्स करके खड़ा किये जा रहे है। पिल्लरो का कार्य अंतिम दौर में है। उसके बाद शेड डालने की सेवा शुरू होंगी। जिम्मेवारो ने साध संगत से अपील कि है कि सारी साध संगत इस सेवा कार्य में हाजरी जरुर लगाया करे ताकि सेवा कार्य जल्दी पूरा किया जा सके। बता दे कि पावन एमएसजी सेवा माह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न मानवता भलाई केन्द्रों में सेवा कार्य जोरों शोरों से चल रहे हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Fire: हिसार में दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, सूचना मिलते ही पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन्स वेलफेयर कमेटी के सेवादार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here