Jhajjar Road Accident: लाइब्रेरी पढ़ने जा रहे दो छात्रों की मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar Road Accident: झज्जर में तेज रफ्तार का एक और दर्दनाक हादसे में एक स्कूल बस और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव जमालपुर निवासी साहिल (पुत्र संजय) और नवदीप (पुत्र सोमबीर) के रूप में हुई है। Jhajjar News

डीएसपी दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि साहिल और नवदीप छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए रोज वहां जाते थे। शनिवार को भी वे बुलेट पर सवार होकर लाइब्रेरी के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल स्कूल बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– Haryana Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी में संशोधन को दी मंजूरी, बैठक में लिए गए फैसले देखिए