जरही (सच कहूँ/छत्तीसगढ़)। Chhattisgarh: डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में ब्लॉक जरही, सूरजपुर (छत्तीसगढ़) की स्पैशल नामचर्चा बहुत ही धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक ने पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। कड़ाके की ठंड के बावजूद पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्दवाणी को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। Chhattisgarh
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बरपाली में हुई नामचर्चा
आज 12 जनवरी दिन रविवार 2025 ब्लॉक श्रीनगर नाम चर्चा ग्राम बरपाली में संपन्न हुआ जिसमें 43 भाई 42 बहने बच्चों सहित टोटल 85 सम्मिलित हुए अवतार माह की खुशी में श्रीनगर ब्लॉक साध-संगत द्वारा 25 गर्म कपड़े 25 बच्चों का कॉपी पेन एवं 7 लोगों को राशन वितरण किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 















