Road Accident: नेशनल हाइवे पर बने डिवाइडर से टकराई छात्र की बाइक, मौत

Kairana Road Accident
Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर

कैराना से शामली जाते वक्त गांव मन्नामाजरा के निकट स्थित ईदगाह के सामने हुआ दर्दनाक हादसा | Kairana News

  • पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हादसे से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Road Accident: कैराना से शामली की ओर जा रहे 10वीं कक्षा के छात्र की बाइक गांव मन्नामाजरा के निकट स्थित ईदगाह के पास अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार छात्रा भी गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है। छात्र की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। Kairana News

गुरुवार प्रातः करीब 11 बजे आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी विशांत(16) बाइक से शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे-709एड़ी पर गांव मन्नामाजरा के निकट स्थित ईदगाह के सामने पहुंचा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर एम्बुलेंस-108 मौके पर पहुंची तथा घायल छात्र को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर मृतक छात्र के रोते-बिलखते परिजन अस्पताल में पहुंचे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पर पहुंच गई।

बाद में पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र दो भाइयों में बड़ा बताया गया है। छात्र का पिता राजीव उर्फ राजू राजमिस्त्री का कार्य करता है। हादसे से मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा कि छात्र के साथ बाइक पर एक छात्रा भी सवार थी। वह भी हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुई है। दोनों कस्बे के एक इण्टर कॉलिज के स्टूडेंट बताए गए है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हुई है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Hafed: हैफेड के गोदाम में गेहूं में पानी छिड़कने (पानी डालने) का वीडियो वायरल, डीएम ने कमेटी बना दिए जांच के आदेश