Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में लगातार 8वीं बार डोली धरती

Earthquake in Haryana
Earthquake in Haryana: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

देहरादून (एजेंसी)। Uttarkashi Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में शुक्रवार को एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। यहां पिछले शुक्रवार से अभी तक कुल आठ बार धरती डोल चुकी है। सौभाग्य यह है कि अभी तक इससे कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरकाशी के जनपद आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी डी.एस. पटवाल ने बताया कि आज सुबह जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में 09:28:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केन्द्र बाडाहाट रेंज नाल्ड के जंगलों में पाया गया है। Earthquake

उन्होंने बताया कि भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 02.07 मैग्नीट्यूट मापी गई है। यह भूकम्प 30.79 उत्तर अक्षांश और 78.51 पूर्वी देशांतर पर 05 किमी गहराई में स्थित था। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग एक सप्ताह से उत्तरकाशी में रुक-रुककर भूकंप के झटके आ रहे हैं। बीते 24 जनवरी की सुबह भूकंप के तीन झटके आए थे, जिसमें दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 व 3.5 मैग्नीट्यूड थी। Earthquake

इनमें एक बेहद हल्का झटका होने से रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हुआ था। अगले दिन 25 जनवरी को भी दो झटके आए, जिसमें पहला 2.4 मैग्नीट्यूड का था। दूसरा रिक्टर पैमाने पर दर्ज नहीं हुआ था। गत बुधवार अपराह्न 3:28 बजे 2.7 मैग्नीट्यूड का झटका महसूस किया गया था। वीरवार को शाम 7:31 बजे भूकंप का सातवां झटका महसूस किया गया। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। Earthquake

यह भी पढ़ें:– नायब सैनी जब से सीएम बने हैं, तब से उड़न खटोले पर है: विज