मामला डिलवरी के बाद महिला की हुई मौत का, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया धरना

Malerkotla News
Malerkotla News: मामला डिलवरी के बाद महिला की हुई मौत का, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया धरना

डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप | Malerkotla News

मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: स्थानीय गांधी नगर नौधरानी रोड की निवासी महिला अमनदीप कौर की मलेरकोटला के सरकारी अस्पताल के गायनी विभाग में ऑपरेशन होने के बाद हालत बिगड़ जाने उपरांत राजेन्द्रा अस्पताल, पटियाला में इलाज दौरान मौत हो गई, जिससे भड़के मृतक के परिजनों ने ऑपरेशन दौरान डॉक्टर पर कथित लापरवाही बरतने का आरोप लगाते सिविल अस्पताल के गेट के आगे सड़क के बीच शव को रखकर धरना देते नारेबाजी करते हुए ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

मृतका के पति जसवीर सिंह ने बताया कि वह बीते दिनों अपनी गर्भवती पत्नी अमनदीप कौर को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया था, जहां डॉक्टर नेहा गर्ग ने उसका बड़ा ऑपरेशन किया व बेटे ने जन्म लिया, जो कि स्वस्थ है लेकिन ऑपरेशन के बाद दर्द के कारण मेरी पत्नी ही हालत खराब होने लगी तो डॉक्टर ने रात को मेरी पत्नी को राजेन्द्रा अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया। मृतका के पति ने बताया कि इलाज दौरान राजेन्द्रा अस्पताल में मेरी पत्नी की मौत हो गई। Malerkotla News

इस दौरान हमें पता चला कि मलेरकोटला सिविल अस्पताल में ऑपरेशन दौरान डॉक्टर द्वारा बरती गई कथित लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हुई है। मृतका के पति सहित समूह धरनाकारियों ने मांग की कि डॉक्टरों का बोर्ड बनाकर सीसीटीवी कैमरों के सामने मृतका का पोस्टमार्टम किया जाए व लापरवाही बरतने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए और जब तक मामले की जांच चल रही है, तब तक उक्त महिला डॉक्टर नेहा गर्ग के सिविल अस्पताल में काम करने पर रोक लगाई जाए। Malerkotla News

मौके पर पहुंचे थाना सिटी-1 के एसएचओ सुरेन्द्र कुमार भल्ला ने धरनाकारियों को इन्साफ दिलाने का भरोसा देते शांत करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी टस से मस नहीं हुए और अपनी मांगों पर अड़Þे रहे। लम्बी जद्दोजहद के बाद धरनाकारियों के साथ बात करने पहुंचे सहायक सिविल सर्जन डॉ. संजीला खान ने धरनाकारियोंं को इन्साफ दिए जाने का भरोसा देते कहा कि डॉक्टरों के बोर्ड की निगरानी में मृतका का पोस्टमार्टम किया जाएगा व मामले की विभागीय जांच दौरान अगर आॅपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही पाई गई तो उक्त डॉक्टर के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

मेरी कोई गलती नहीं: डॉ. नेहा गर्ग

इस मामले संबंधी जब ऑपरेशन करने वाली महिला डॉ. नेहा गर्ग से बात की गई तो उन्होंने धरनाकारियों द्वारा लगाए गए आरोपों से नकारते कहा कि कि मेरी कोई गलती नहीं है, न ही मैंने कोई लापरवाही बरती है। मेरे द्वारा ऑपरेशन बिल्कुल ठीक किया गया है। उक्त महिला की मौत तो राजेन्द्रा अस्पताल पटियाला में इलाज दौरान हुई है।

यह भी पढ़ें:– Delhi: दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गांरटी पर लगाई मोहर: सैनी