परिजनों ने शव मार्ग पर रखकर लगाया जाम, हत्या का लगाया आरोप
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना-हापुड़ मार्ग पर शनिवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना आई सामने गांव अलावास बातरी के पास स्थित बालाजी मन्दिर के समीप रोड़ किनारे गडढे में स्याना के मौहल्ला शिवपुरी निवासी 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र मूलचन्द का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंँचे और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए रोड़ पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना है कि गुड्डू,अपनी ससुराल नंगला उग्रसैन में बीते दो वर्षों से रह रहा था।परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए रोड़ जाम कर उचित कार्यवाही की मांग की। परिजनों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सीओ दिलीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंँचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि परिजनों की और से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Central Jail Hisar: हिसार की सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या















