Hanumangarh News: टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीटा, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

Kairana News
Kairana News: ऊंचागांव में बुजुर्ग दम्पत्ति को मारी गोली, गम्भीर

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव नगराना टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी को कार सवारों से टोल टैक्स मांगना महंगा पड़ गया। इससे नाराज कार सवारों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट की व एक कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद वे टोल टैक्स का भुगतान किए बगैर कार को वहां से भगा ले गए। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र (22) पुत्र धन्नाराम जाट निवासी चैनपुरा पीएस नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह संगरिया तहसील के गांव नगराना स्थित रिडकोर टोल प्लाजा पर कार्यरत है। शनिवार की सुबह 11.40 बजे संगरिया की तरफ से कार नम्बर आरजे 13 सीडी 0113 टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस लेन पर आई। टोल प्लाजा कर्मचारी ने कार चालक को टोल टैक्स भुगतान करने को कहा तो टोल टैक्स भुगतान न करते हुए कार में से एक व्यक्ति बाहर निकल कर सेफ्टी कोन को जबरदस्ती हटाने लगा।

कर्मचारियों की ओर से उसे रोकने का प्रयास किया गया तो कार में से उसके अन्य साथी उतरकर आए और नरदीप व अन्य कर्मचारियों को गालियां निकाली। थाप-मुक्कों तथा लातों से मारपीट की। सेफ्टी कोन को हटाकर गाड़ी को कर्मचारी नरदीप पर चढ़ाकर मारने की कोशिश की। इसके बाद गाड़ी निकालकर ले गए। इससे राजस्व की और टोल प्लाजा के संसाधनों की हानि हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई किशोरसिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Food Security Scheme: खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र कामगारों को प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग