Ambala Court Firing: कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, शहर में हड़कंप

Kairana News
Kairana News: विरोध की आशंका के चलते वापिस लौटी हरियाणा पुलिस

Ambala Court Firing: अंबाला। आज शनिवार को हरियाणा के अंबाला शहर के कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अपराधी एक युवक पर दो से तीन राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक काली स्कॉर्पियो में सवार होकर दो अपराधी कोर्ट परिसर पहुंचे और पेशी पर आए अमन नामक युवक पर हमला कर दिया। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। Ambala News

घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखे और एक सिक्का बरामद किया। हालांकि, इस गोलीकांड में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की खबर नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर शहर में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। यह मामला आपसी रंजिश का है। कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास यह गोलीकांड हुआ है, वहां एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था, जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था, उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए। दोनों के हाथों में हथियार था और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए, वह उन्हें रोकता रहा, लेकिन वे रुके नहीं और फायर करके वहां से भाग निकले। Ambala News

Uttarakhand Avalanche: बद्रीनाथ में ग्लेशियर फटा, चार मजदूरों की मौत