‘युद्ध नशों के विरुद्ध’: जिला मानसा में पुलिस चली, गली-गली

Mansa News
Mansa News: एक घर में दाखिल होते आईजी टैक्निकल विंग प्रदीप कुमार यादव व एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना।

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर 11 जनों के खिलाफ मामले दर्ज

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa Police: दिल्ली चुनावों में हार के बाद ‘आप’ सरकार ने पंजाब में सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। इस सख्ती के परिणामस्वरूप पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में तीव्रता दिखानी शुरु कर दी है। इसी के तहत जिला मानसा पुलिस ने जिले की विभिन्न जगहों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस चैकिंग टीम में आईजी टैक्निकल विंग प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना के अलावा 9 पुलिस पार्टियां जिनमें 2 एसपी, 6 डीएसपी, 12 मुख्य थाना अधिकारी, इंचार्ज सीआईए स्टाफ मानसा के कुल 642 पुलिस कर्मी मौजूद थे।

चैकिंग दौरान पुलिस टीमोंं ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर 11 जनों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। एसएसपी मानसा भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि मानसा में नशा समग्लरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते आॅपरेशन ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के तहत नशों की खरीदो-फरोख्त के लिए बताई जाती जगहों पर घेराबन्दी कर पीएआईएस एप व स्नैफर डॉग की मदद से जिले के विभिन्न थानों की नशा प्रभावित क्षेत्र की असरदार ढंग से नाकाबन्दी कर तलाशी ली गई। इस दौरान संदिग्ध लोगों व वाहनों की जांच की गई। Mansa News

चैकिंग दौरान 11 लोगों को काबू कर उनके विरुद्ध 10 मामले दर्ज कर 28 ग्राम हैरोइन, 170 नशीली गोलियां, 3 किलो गांजा, 1 चालू भट्ठी सहित शराब व 215 लीटर लाहन बरामद की गई। वहीं काबू किए लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामर्ल दर्ज कर जांच अमल में लाई गई। चैकिंग दौरान पुलिस ने मामला नम्बर 273, जो 27 अगस्त 2019 को थाना सदर मानसा का भगौड़ा चमकौर सिंह, पुत्र गुरमेल सिंह, निवासी रूड़ेके कलां, बरनाला को काबू किया।

समग्लरों द्वारा बनाई प्रॉपर्टी पर कानून अनुसार होगी कार्रवाई: एसएसपी

एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि विशेष मुहिम शुरु कर रोजाना ही गश्त, नाकेबंदी व तलाशी मुहिम असरदार तरीके से शुरु कर नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज कर बड़ी बारामदगी करवाई जाएगी। इसके अलावा समग्लरों द्वारा गैर कानूनी तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी पर कानून अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि यह तलाशी अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। Mansa News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने खन्ना, समराला व पायल में नशे के होटस्पॉट टिकानों पर चलाया तलाशी अभियान