नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। Narwana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान नरवाना में एक युवक को दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में केंद्र अधीक्षक मनरुप ने बताया कि परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नरवाना में जांच के दौरान पाया गया कि जयवीर नामक छात्र की जगह डूमरखा कलां निवासी गौरव परीक्षा दे रहा था। Jind News
गौरव ने कम्प्यूटर से फर्जी रोल नंबर और क्यूआर कोड तैयार कर परीक्षा में बैठने की कोशिश की थी। कमरा नंबर 15 में सुपरवाइजर सुनील कुमार की ड्यूटी थी। जब जांच टीम वहां पहुंची, तो विद्यार्थी पर संदेह हुआ। गहन जांच के बाद पुष्टि हुई कि वह दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। Jind News
यह भी पढ़ें:– अब वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से होगी अधिकारियों की पेशी















