Weather Alert: कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, आंधी, बारिश व शुष्क मौसम का रहेगा संगम

Weather Update
Weather Update: कल से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, आंधी, बारिश व शुष्क मौसम का रहेगा संगम

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Alert: देशभर में आगामी चार दिनों तक मौसम रंगीन रहने वाला है। दरअसल लो फिर 13 मार्च तक फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसी वजह से उत्तर भारत के पहाड़ों से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर होने वाली बर्फबारी की वजह से हरियाणा व पंजाब में जहां रात्रि के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.8 डिग्री कम है। Weather Updates

हालांकि आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी में इजाफा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी का भी यही स्थिति रहेगी। जबकि राजस्थान में आगामी सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रह रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आगामी सप्ताह के दौरान मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा केरल में हल्की बारिश की संभावना है।

गंगा के मैदानी इलाकों में हवाओं की गति हल्की से मध्यम रहेगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि 9 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो अधिकांश पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा और 9 से 13 मार्च तक हल्की आंधी और बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, दक्षिण भारत में पूर्वी लहर के मजबूत होने के कारण, हमें 11 तारीख के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है, खासकर तमिलनाडु में। उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में तापमान में काफी वृद्धि हुई है, कोंकण गोवा में गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहेगी और 2-3 दिनों तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है।

बारिश और बर्फबारी के आसार | Weather Updates

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में खासकर पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के साथ बर्फबारी के आसार है। आईएमडी के मुताबिक 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर ज्यादा नजर आएगा।

जम्मू क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 9 से 13 मार्च के दौरान हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।

12 और 13 मार्च को पंजाब और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की इजाफा हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। पूर्वी और पश्चिमी भाग में अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा हो सकता है। Weather Updates

यह भी पढ़ें:– शिक्षा मंत्री ने सरकारी कन्या स्कूल धूरी को ‘उत्तम स्कूल पुरुस्कार’ से किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here