Earthquake: देश में भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग

Earthquake News
Earthquake News: देश में भूकंप के झटकों से दहशत में आए लोग

नई दिल्ली। देश में फिर एक बार लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे जब लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी। दहशत के मारे लोग काफी देर तक खुले आसमान के नीचे ही खड़े रहे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के दो प्रदेशों लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में 5.2 तीव्रता के भूकंप से धरती अचानक कांपने लगी, जिससे लोग डरने लगे और घरों से बाहर आकर खड़े हो गए। हालांकि इस भूकंप से किसी के जान-माल के नुकसान की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र ने पुष्टि की कि यह भूकंप लद्दाख के कारगिल में प्रात:काल के समय 2 बजकर 50 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र भूमि से 15 किमी नीचे था। Earthquake News

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार शाम को मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में भी 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसकी जानकारी मैक्सिकन अधिकारियों और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने दी। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप सैन मिगुएल अचिउतला शहर के पास 64 किलोमीटर (40 मील) की गहराई का भूकंप आया, जिसमें बताया गया कि इस भूकंप से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। Earthquake News

ट्रंप ने पुतिन से कहा-सैनिकों की जान बख्श दी जाए!