Jalandhar Grenade Attack: अब जालंधर में ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Amritsar News
Sanketik Photo

Jalandhar Grenade Attack: जालंधर। अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले के बाद अब पंजाब के ही जालंधर में एक घर पर ग्रेनेड हमला किया गया है। इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालकर भट्टी ने इस हमले का दावा किया और इसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया बताया है। Jalandhar News

भट्टी की पोस्ट में लिखा गया है कि जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, उसके 4 साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे। इस घटना के बाद जालंधर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है। बता दें कि शहजाद भट्टी पाकिस्तान का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसका नाम कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में बैठकर अपने गिरोह के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। Jalandhar News

अशांत हुए शांति में आया उबाल! कहा-विधायक गोकुल सेतिया की सदस्यता निरस्त करवाउंगा