किसाननगर (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, किसाननगर (महाराष्ट्र) में एम एस जी गुरुमंत्र भण्डारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र के ब्लॉक गढ़चिरौली व किसाननगर की साध संगत उपस्थित रही। धनौरा ब्लॉक की गुरूमंत्र भंडारे की नामचर्चा धनौरा में आयोजित हुई। इस अवसर पर अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गुरुमंत्र माह अति श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुयश गाकर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Maharashtra

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा दरबार से आए हुवे जिम्मेवारों ने उपस्थित सभी साध संगत को गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए समाज हित में शांति और सेवा भलाई कार्यों का संदेश फैलाने के संकल्प को याद करवाया। साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी द्वारा संचालित 167मानवता भलाई कार्यों को नई गति से करने हेतु संकल्प किया। Maharashtra
इन भंडारे की नामचर्चाओं में सिरसा दरबार से 85 रामपाल जी इन्सां व साथी जिम्मेवार, धनौरा से 85 अल्का इन्सां , गढ़चिरौली से 85 गोपी चन्द इन्सां, प्रदीप महाजन इन्सां किसाननगर से 85 सुरजीत इन्सां व 85 शारदा इन्सां और पुरी साध संगत ने बड़े हर्षों उल्लास से सेवा कर भंडारा गुरु यस गाकर भंडारा मनाया।
यह भी पढ़ें:– Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 62 करोड़ लोग कवर: नड्डा















