Greater Noida: 149 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

40 लाख रुपये है अनुमानित कीमत

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो)। Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सीआरटी टीम और बादलपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 149 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही एक कंटेनर को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं इनामुलहक, शहनवाज और नोमान। तीनों मुजफ्फरनगर जनपद के भैंसरहेड़ी गांव के निवासी हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी अंबुजा कंपनी के पास से की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। Greater Noida News

पूछताछ में मुख्य आरोपी इनामुलहक ने खुलासा किया कि वह इस गिरोह का सरगना है और पहले भी इस तरह की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने एक नया नेटवर्क खड़ा किया और ट्रकों के माध्यम से गांजा की तस्करी शुरू की। आरोपी ने बताया कि यह गांजा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार सीमा से लाया जाता है। ट्रक में विशेष तौर पर लोहे का एक बॉक्स बनवाया गया था, जिसमें गांजे को छिपाकर सप्लाई किया जाता था। यह गांजा विशेष पत्तियों को सुखाकर, दबाकर और रासायनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है, जिससे इसकी मादक क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। इस उच्च गुणवत्ता वाले गांजे की कीमत बाजार में 25,000 से 30,000 प्रति किलो तक होती है।

आरोपियों ने यह भी बताया कि वे इसे खासतौर पर पर्वतीय और जंगल क्षेत्रों से मंगवाते हैं और नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते हैं। मुख्य आरोपी इनामुलहक ने बताया कि वह दादरी के एक व्यक्ति सलमान को गांजा देता था। पहले वह ट्रेन से तस्करी करता था, लेकिन अब कंटेनर का प्रयोग कर रहा था। यह गिरोह पांच वर्षों से सक्रिय है। पुलिस ने बताया कि इनामुलहक की मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी पुरानी गिरफ्तारी नागपुर (महाराष्ट्र) में भी हो चुकी है। नागपुर पुलिस से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Greater Noida News

यह भी पढ़ें:– Bahraich: मासूम को उठा ले गया भेड़िया, एक किमी. दूर घायल मिला