हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home देश 91 वर्ष की ‘‘...

    91 वर्ष की ‘‘मेडल मशीन’’ उम्र को दिखा रही ठेंगा! दिल्ली में जीते स्वर्ण सहित तीन पदक

    Sirsa News
    91 वर्ष की ‘‘मेडल मशीन’’ उम्र को दिखा रही ठेंगा! दिल्ली में जीते स्वर्ण सहित तीन पदक

    जज्बा 16 साल का और चेहरे पर चमक

    सरसा (सच कहूँ/ सुनील बजाज)। रुहानी प्रेरणा व दृढ़ विश्वास के साथ मनुष्य हर मंजिल फतेह कर सकता है। यह सिद्ध करके दिखा रहे हैं 91 वर्षीय ईलम चंद इन्सां। जो बुढ़ापे और बीमारियों को मात देकर राष्टÑीय और अंतर्राष्टÑीय मैचों में अपना लोहा मनवा रहे हैं। मेडल मशीन के नाम से मशहूर ईलम चंद इन्सां ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए इस बार 11 से 13 अप्रैल 2025 में दिल्ली में खेलो मॉस्टर्स फाउंडेशन द्वारा करवाए गएकॉमनवेल्थ खेलगांव स्टेडियम, दिल्ली में चौथे खेलो मॉस्टर्स नेशनल गेम्स 2025-26 में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 5 किमी दौड़ में स्वर्ण, लंबी कूद (लांग जम्प) और त्रिकूद (ट्रिपल जंप) में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का फिर से लोहा मनवाया। व्योवृद्ध खिलाड़ी पोल वाल्ट और हाई जम्प और हॉफ मैराथन में विश्व विजेता है, लेकिन ये इवेंट वहां नहीं थे। Sirsa News

    मशहूर व्योवृद्ध योगा खिलाड़ी व योगा कोच ने अपनी उपलब्धियों का पूरा श्रेय पूज्य गुरु जी को दिया

    इन खेलों में 15-16 राज्यों से 1000 से अधिक (पुरुष-महिला) खिलाड़ियों ने भाग लिया और पदक अपने नाम किए। योगा कोच ने अपनी सभी उपलब्धियों का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं और रहमत को दिया। मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के बागपत जिले के गांव रणछाड़ के रहने वाले ईलम चंद इन्सां वर्तमान में डेरा सच्चा सौदा में स्थित गांव शाह सतनाम जी पुरा में रहते हैं। खेलने से पूर्व वह 16 वर्ष तक स्कूल के प्रिंसिपल की सेवाएं दे चुके हैं। योग की शुरुआत उन्होंने सन् 2000 में की। तब से यह जिस भी प्रतियोगिता में खेलने जाते हैं, वहां से कई पदक जीतकर ही लौटते हैं।

    यू बदली जिंदगी | Sirsa News

    सन् 2000 में वह शुगर और खांसी जैसी बीमारियों के साथ बुरी तरह परेशान हो गए थे। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से एक मुलाकात के दौरान अपनी शारीरिक परेशानियों के बारे में चर्चा की तो पूज्य गुरु जी ने उन्हें कसरत व योग करने की सलाह दी।

    अब तक जीत चुके 535 से ज्यादा पदक

    वयोवृद्ध एथलीट ईलम चंद इन्सां अब तक वह 535 से भी अधिक पदक जीत चुके हैं जिसमें 113 अंतर्राष्टÑीय, 244 राष्टÑीय तथा अन्य जिला, ग्रामीण स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा लाइफ अचीवमेंट अवार्ड, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान और महामहिम उप राष्टÑपति वैंकेया नायडू स्पोर्ट्समैन एडवेंचर में वयोवृद्ध सम्मान से पुस्कृत हैं। पिछले दिनों संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मानित किया था। इस मुलाकात एंव सम्मान ग्रहण के दौरान इलम चंद इन्सां ने मानवता की सच्ची प्रहरी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की ड्रेस पहनी थी। Sirsa News

    Body Donation: नटार की दूसरी देहदानी बनी 81 वर्षीय ऊषा रानी इन्सां