Rajasthan Police Diwas: श्रीगंगानगर, 16अप्रैल। राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में स्थानीय पुलिस लाइन में आज सुबह शानदार परेड का आयोजन किया गया। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस लाइन प्रभारी सीआई अजय कुमार ने किया।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थानों के प्रभारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Rajasthan News
इस भव्य आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों के 89 अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक,पुलिस सेवा पदक, डीजीपी डिस्क, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक पुलिस पब्लिक स्मृति चिन्ह और सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये। श्रीगंगानगर जिले के 99 हवलदार एवं सिपाहियों को वर्ष 2024 के उत्तम सेवा चिन्ह, अति उत्तम और सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। पुलिस दिवस के मौके पर कल मंगलवार को आयोजित क्व प्रतियोगिता की विजेता छात्र कुमारी तेजेंद्रपालकौर, उप विजेता कुमारी खुशप्रीतकौर तथा तृतीय स्थान पर रहे विनय कुमार को भी सम्मानित किया गया।
89 अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक | Rajasthan News
निखिल, सिया अग्रवाल, रवि,सानिया और मोहित को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। आदर्श ट्रैफिक जोन, ऑपरेशन सीमा संकल्प के अंतर्गत जन जागरण, नशे के खिलाफ की गई कार्यवाहियों तथा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया,जिनमें रणजीत सिंह झाझडिया, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा, विजय मुद्गल,दिनेश गुप्ता, परविंदरसिंह गिल, प्रदीप बोथरा, प्रदीप तनेजा, महेंद्र सिंह सुरक्षा सखी- श्रीमती अनीता, संयुक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा खंडेलिया ऑयल एंड जनरल मिल्स के प्रतिनिधि शामिल रहे।पुलिस लाइन में पक्षिओं के लिए परिंडे लगाए गए। पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक,सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर)बी आदित्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद और सुरेंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (त्वरित अनुसंधान इकाई) रामेश्वरलाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध अन्वेषण) श्रीमती सुधा पालावत, प्रशिक्षु आईपीएस अजेयसिंह राठौड़,सभी पुलिस उप अधीक्षक और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। Rajasthan News
प्रदूषित पानी की जांच के लिए छेड़ी विशेष जांच लैब स्थापित करने की मुहिम