Jakhal: जाखल में रात को 150 एकड़ में भीषण आग, ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी

Fatehabad News
Jakhal News: जाखल में रात को 150 एकड़ में भीषण आग, ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी

12 एकड़ में गेहूं, शेष में भूषा जला, भारी नुकसान

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: बीती रात पंजाब बॉर्डर पर स्थित जाखल खंड के गांव कासिमपुर में पूर्व सरपंच के खेत में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग इतनी भयंकर हो गई कि 150 एकड़ खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे 12 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं, 138 एकड़ में भूसा जल गया। अलसुबह 3 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। Fatehabad News

जानकारी के अनुसार, गांव कासिमपुर के पूर्व सरपंच अवतार सिंह के खेत में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे निकली चिंगारी खेत में गिर गई। इससे आग लग गई। तेज हवा होने के कारण आग एकदम से फैल गई। थोड़ी ही देर में आग आगे से आगे बढ़ती गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की जाखल और धारसूल से एक-एक गाड़ी, तीन गाड़ियां टोहाना और एक गाड़ी भूना से मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सुबह करीब 3 बजे तक आग पर काबू पाया।

इन किसानों के खेतों में हुआ नुकसान | Fatehabad News

इस आग की घटना से गांव नड़ैल निवासी किसान चरणजीत सिंह की करीब 3 एकड़, प्रगट सिंह की करीब एक एकड़ और जसवीर सिंह की करीब एक एकड़ व काकू सिंह की एक एकड़ और गांव कासिमपुर निवासी किसान दीप सिंह की 2 एकड़ से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। इसके अलावा गांव कासिमपुर और नडैल के किसानों का गेहूं का भूसा जल गया।

यह भी पढ़ें:– Rewari: मकान मालिक ने बनाया किराया देने के लिए दबाव तो किया सुसाइड