Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत

Delhi News
Sanketik Photo

पुलिस जांच में जुटी, गश्त और सुरक्षा पर उठे सवाल

Delhi’s Seelampur Murder: नई दिल्ली। राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ 17 वर्षीय एक किशोर की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है, जो जे-ब्लॉक, सीलमपुर का निवासी था। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम लगभग 7:38 बजे हुई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कुणाल को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उपचार के दौरान कुणाल की मृत्यु हो गई। Delhi News

हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की क्राइम टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारी इस मामले की गहनता से निगरानी कर रहे हैं। अभी तक इस हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली पुलिस ने हालिया आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी है। डिफेंस कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक विशेष गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि यह गश्ती अभियान पुलिस की नियमित सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है। इसी तरह मार्च में भी यह अभियान चलाया गया था और अब अप्रैल में इसे दोहराया जा रहा है। इस अभियान में सभी रैंक के अधिकारी, कांस्टेबल से लेकर पुलिस आयुक्त तक सड़क पर उतरते हैं और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते हैं। Delhi News

Gurgaon Police: आत्महत्या कर रही लड़की की सूचना पाकर पुलिस टीम ने छह मिनट में पहुंचकर बचाई जान