विजयवाड़ा/ऑस्टिन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डेंटन शहर में सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश की रहने वाली भारतीय छात्रा वांगवोलु दीप्ति का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया। महज 23 वर्षीया दीप्ति अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के अंतिम चरण में थी और कुछ ही सप्ताह में उसका दीक्षांत समारोह होना था। दीप्ति गुंटूर जिले के नरसारावपेट की निवासी थी। वर्ष 2023 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने उच्च शिक्षा के सपनों के साथ अमेरिका का रुख किया था। वर्तमान में वह नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय में कंप्यूटर और सूचना विज्ञान में एमएस की पढ़ाई कर रही थी। Texas News
यह दर्दनाक घटना 12 अप्रैल की सुबह घटित हुई, जब दीप्ति अपनी सहपाठी स्निग्धा के साथ सड़क पर पैदल चल रही थी। तभी तेज गति से आती एक सेडान कार ने दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में दीप्ति को सिर में गहरी चोटें आईं, वहीं स्निग्धा भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दीप्ति को बचाने के लिए दुनिया भर से सहयोग जुटाया
घटना के बाद दोनों छात्राओं को तुरंत आपातकालीन सेवाओं द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीप्ति को बचाने के लिए दुनिया भर से सहयोग जुटाते हुए एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के माध्यम से करीब 80,000 अमेरिकी डॉलर की राशि इकट्ठा की गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद दीप्ति जिंदगी की जंग हार गई। 15 अप्रैल को उसने अंतिम सांस ली। वहीं, स्निग्धा का उपचार अभी भी जारी है।
दीप्ति के असामयिक निधन की खबर से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि 10 अप्रैल को हुई उनकी अंतिम बातचीत में दीप्ति ने बड़े उत्साह से अपने दीक्षांत समारोह में माता-पिता को अमेरिका बुलाने की बात कही थी। दीप्ति के पिता हनुमंत राव, जो पेशे से छोटे व्यवसायी हैं, और मां रमादेवी, एक गृहिणी, ने बेटी की उच्च शिक्षा के लिए अपना खेत तक बेच दिया था। डेंटन पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। दीप्ति की असमय मृत्यु ने प्रवासी भारतीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है और यह घटना माता-पिता के सपनों के लिए विदेश भेजी जा रही युवा पीढ़ी के असुरक्षित जीवन की एक दर्दनाक झलक पेश करती है। Texas News















