Delhi CM: दिल्ली सीएम ने कार्यक्रम में माला पहनने से किया इनकार! सभी हक्के-बक्के रह गए! जानें क्या रहा कारण?

Delhi CM

बोली- शोक के माहौल में माला पहनना प्राथमिकता नहीं, प्रगति ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए शालीमार बाग क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी औपचारिकताएं छोड़कर सीधे विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया। रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा, सीए ब्लॉक सेवा बस्ती तथा यू और वी ब्लॉक के इलाकों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। Delhi CM

कार्यक्रम स्थल पर स्वागत के लिए लाई गई मालाओं को पहनने से उन्होंने विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि देश इस समय दुख की घड़ी से गुजर रहा है, ऐसे में समारोह और स्वागत की औपचारिकताएं उचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि स्वरूप सीधे कार्य आरंभ करने का संकल्प व्यक्त किया और कहा कि विकास कार्यों में कोई विलंब नहीं होगा।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम का वीडियो भी अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। ऐसे समय में फूल-माला पहनना उचित नहीं समझती। औपचारिकताओं से दूर रहकर मैंने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। दिल्ली का विकास निरंतर जारी रहेगा। जनसेवा और प्रगति ही सच्चे अर्थों में शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।

हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे।

हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे।” वीडियो संदेश में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से क्षमा मांगते हुए कहा कि, “मुझे माला पहनने का मन नहीं है। देश दुख में डूबा है, इसलिए हम केवल कार्यों की शुरुआत करेंगे, कोई औपचारिक उद्घाटन नहीं होगा। विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत कार्यों को बिना प्रतीक्षा के तत्परता से शुरू करें।”

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जी और जेयू ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा। सेवा बस्ती में झुग्गीवासियों के लिए नाली, शौचालय, स्नानघर तथा सड़क निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त यू और वी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता का सुख-सुविधा से जुड़ा हर कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। Delhi CM

प्रधानमंत्री के आदेश का असर! बुलंदशहर आईं चार पाकिस्तानी महिलाएं वापस भेजी गईं पाकिस्तान