Haryana: सभी टोल प्लाजा के लिए सांसद सैलजा ने लगाई सरकार के आगे गुहार

Sirsa News
Haryana: सभी टोल प्लाजा के लिए सांसद सैलजा ने लगाई सरकार के आगे गुहार

60 किमी से पहले खुले सभी टोल प्लाजा किए जाएं बंद

Haryana: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सरसा की सांसद कुमारी सैलजा (MP Selja Kumari) ने केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि नेशनल हाईवे-9 पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में और शहरों के प्रवेश प्वाइंट पर संकेतक न होने, प्वाइंट पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज न होने पर सड़क हादसे बढ़ रहे है, इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में डिंग, ओढां, साहुवाला प्रथम, चोरमार और सांवतखेडा में अंडरब्रिज या ओवर ब्रिज बनवाए जाए ताकि आसपास के ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और हादसे में किसी को जान न गंवानी पड़े। Sirsa News

सांसद सैलजा ने लिखा केंद्रीय परिवहनमंत्री को पत्र | Sirsa News

सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि इस संदर्भ में आपसे पहले भी अनुरोध किया गया था। सरसा में आयोजित दिशा की बैठक में पता चला कि इस दिशा में ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है। कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि हिसार से डबवाली के बीच एनएच-9 पर कुछ डेंजर प्वाइंट है। जहां पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और कई लोगों की जान जा चुकी हैं।

सरसा फतेहाबाद में एंट्री स्थल पर लगाए जाए संकेतक

कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि सरसा और फतेहाबाद में एंट्री स्थल पर संकेतक लगाए जाए। क्योंकि पहली बार इस मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों को पता ही नहीं होता कि वाहन किस दिशा में मोड़ है, संकेतक न होने पर वे गलत दिशा में मुड़ जाते है जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस हाईवे के दोनों ओर बरसाती नालों की स्थिति को लेकर मैंने लोकसभा में सवाल उठाया था जिसके जवाब में आपने कहा था कि इस राजमार्ग पर दोनों ओर 41 किमी तक बरसाती नाले बनाए गए है जिस पर कुल 61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है

पर इन नालों की स्थिति दयनीय है और बरसात में सड़क में कटाव होता है और जलभराव भी, ऐसे में आपसे अनुरोध है कि इन नालों की फिर से मरम्मत करवाई जाए और जगह-जगह पर वाटर रिचार्ज बोर किए जाए ताकि जल संरक्षण भी हो सके। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि अभी हाल ही में आपके मंत्रालय की ओर से हिसार से डबवाली तक हाईवे की मरम्मत कार्य के लिए 147.02 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, इस राजमार्ग की मरम्मत के साथ नाला की मरम्मत की ओर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही अनुरोध है कि जो टोल प्लाजा 60 किमी से कम दूरी पर उन्हें बंद किया जाए ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके। Sirsa News

Gurugram corruption case: हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेने पर चार साल कठोर कारावास