कृषि भूमि में नहीं लगाने दिया पानी, चुराई सरसों की फसल

Hanumangarh News

दम्पती सहित तीन नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। कृषि भूमि में पानी लगाने से रोकने व रात्रि के समय सरसों की पकी-पकाई फसल निकालकर चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। गोलूवाला पुलिस थाना में दम्पती सहित तीन नामजद व अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार खेतपाल (77) पुत्र सुखगिर गोसाईं निवासी सूरांवाली ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि 27 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे वह खेत में पानी लगाने के लिए गया। Hanumangarh News

उसने देखा कि उसकी कृषि भूमि में पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र गिर, पवन की पत्नी, राजेन्द्र कुमार पुत्र खेतपाल व पांच अन्य व्यक्ति खड़े थे। इन लोगों ने उसे कृषि भूमि में पानी नहीं लगाने दिया और धक्के देकर खेत से बाहर निकाल दिया। खेतपाल ने बताया कि इससे पहले भी उसने अपनी कृषि भूमि में सरसों की फसल काश्त की हुई थी। सरसों की फसल पककर तैयार होने पर पवन कुमार व उसकी पत्नी दोनों मिलकर उसकी पकी-पकाई सरसों की फसल रात्रि के समय निकालकर चोरी कर ले गए। पुलिस ने दम्पती सहित तीन नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच एएसआई विजय सिंह कर रहे हैं।

बोर करने वाली मशीन के पार्ट्स चोरी | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। खेत में रखी बोर करने वाली मशीन के पार्ट्स रात्रि को अज्ञात जने चोरी कर ले गए। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार हरभजन सिंह (55) पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी मानसा मण्डी, पंजाब ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह भीमराज पुत्र जेसराज मेघवाल निवासी मोधूनगर तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ के खेत चक 2 जेडडब्ल्यूडी ए मोधूनगर में बोर करने की मशीन के माध्यम से बोर कर रहा है। 24 अप्रैल की मध्य रात्रि 11 बजे से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर 20 साकेट, 4 कल्म्प, एक हथेवाली बोकी, 2 रॉड, 2 सब्बल, 2 लोहे के स्यारे व चाबी, पाने, पाइप रिन्च, बॉक्स आदि चोरी कर ले गए। 25 अप्रैल की सुबह 6 बजे के आसपास खेत मालिक भीमराज ने जाकर देखा तो उक्त सामान खेत में मौजूद नहीं था।

उसके बाद भीमराज ने फोन पर उसे सूचना देकर बताया कि आपकी मशीन का सामान चोरी हो गया। वह 8.30 बजे खेत पहुंचा और देखा तो मौके से उक्त सामान गायब था। उसने आस-पड़ोस के खेतों में जाकर देखा तो उक्त चोरी हुए सामान का कोई अता-पता नहीं चल पाया। मौके पर चोरों के पैरों के निशान मौजूद हैं। उक्त घटना को अन्जाम देने में लगभग 3-4 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

दहेज की मांग, विवाहिता को मासूम बेटे सहित निकाला घर से