भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Charkhi Dadri News: दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक सुनील सांगवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव सांजरवास व इमलोटा के सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को देखते हुए उनके पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए बजट की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 4 करोड़ 12 लाख रुपये मंजूर किए हैं। वहीं विधायक सांगवान ने चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए दादरी के विकास के बारे में जानकारी दी। Bhiwani News
उन्होंने बताया कि गांव सांजरवास के सरकारी स्कूल पर 2 करोड़ 38 लाख 59 हजार व इमलोटा के सरकारी स्कूल पर 1 करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमरों का निर्माण और भवनों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर स्कूलों की बिल्डिंग को बनाया जायेगा और उसी प्रकार का माहौल यहां पर बच्चों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले चरण में दादरी विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– होटल पर तोड़फोड़ मामले में पांच बदमाश काबू, तीन का आपराधिक रिकॉर्ड