India Pakistan Tension: आतंकवाद के विरुद्ध पाक के लिए भारत का एक और सख्त फैसला, की ये बड़ी घोषणा

India Pakistan Tension
India Pakistan Tension: आतंकवाद के विरुद्ध पाक के लिए भारत का एक और सख्त फैसला, की ये बड़ी घोषणा

India bans Pakistani flights: नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान के स्वामित्व और संचालन वाली उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 23 मई 2025 तक बंद करने की घोषणा की है। यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों पर अपने वायु क्षेत्र के उपयोग पर रोक लगाई थी। India Pakistan Tension

हवाई मार्ग 23 मई 2025 तक किया बंद

भारत की ओर से इस निर्णय की सूचना नोटम (Notice to Airmen) के माध्यम से दी गई है। इसके अनुसार, 30 अप्रैल से 23 मई तक कोई भी पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की मृत्यु हुई थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। इस प्रतिबंध की अवधि के दौरान सभी प्रकार के पाकिस्तानी विमान – चाहे वे यात्री विमान हों या कार्गो – भारतीय हवाई क्षेत्र से वंचित रहेंगे। यह प्रतिबंध भारत द्वारा पाकिस्तान को दी जा रही हवाई सुविधा पर एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कई कड़े कदम उठाए

इस घटनाक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें देश की सुरक्षा स्थिति और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। यह बैठक कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री निवास पर दूसरी बार बुलाई गई थी, जो सुरक्षा मसलों की गंभीरता को दर्शाती है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल रहे।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि का निलंबन, अटारी सीमा का अस्थायी बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करना, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्रचार से जुड़े कई यूट्यूब चैनल और एक्स (पूर्व में ट्विटर) खातों को अवरुद्ध करना, और भारतीय दूतावासों में पाकिस्तानी स्टाफ की संख्या में कटौती करना शामिल हैं। इससे कई पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा है। भारत के इन निर्णयों को क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा रुख माना जा रहा है। India Pakistan Tension

Delhi Haat Fire: दिल्ली हाट में भीषण आग से अफरातफरी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ