Cleanliness Campaign: शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का सफाई अभियान

Sirsa News
Cleanliness Campaign: शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का सफाई अभियान

Cleanliness Campaign: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। थ्री इन वन एमएसजी पावन भंडारे महीने और रूहानी स्थापना महीने की खुशी में बुधवार को डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की ओर से शाह सतनाम जी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान की शुरूआत सच नर्सरी के समीप साध-संगत व वार्ड 12 के पार्षद दीपक बंसल इन्सां की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर की गई। इसके पश्चात सेवादार सफाई कार्य में जुट गए। Sirsa News

वार्ड पार्षद ने जताया आभार, कहा सफाई होने से बीमारियां फैलने का नहीं होगा भय

85 मैंबर सेवादार सोनिया इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार सेवादार बहनें डेरा सच्चा सौदा के प्रांगण और सेवादार भाई शाह सतनाम जी मार्ग पर सफाई कार्य कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए यह सफाई अभियान चलाया गया है। वार्ड पार्षद दीपक बंसल इन्सां ने कहा कि सफाई अभियान शुरू करने पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व पूज्य गुरु जी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है और साफ-सफाई से मक्खी, मच्छर कम होंगे। जिससे बीमारियां फैलने की आंशका कम होगी। Sirsa Cleanliness Campaign

कल्याण नगर व सरसा ब्लाक के सेवादारों ने बदली मार्ग की नुहार | Sirsa News

ब्लॉक कल्याण नगर के सेवादार शाह सतनाम जी मार्ग पर सच नर्सरी से गांव शाहपुर बेगू तक सफाई अभियान चला रहे है। वहीं ब्लॉक सरसा के सेवादार शाह सतनाम जी चौक से लेकर शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा तक सफाई कर रहे है। ब्लॉक कल्याण नगर की सेवादार बहनें शाह मस्ताना जी-शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा परिसर के अंदर सफाई कार्य में जुटी हुई है। शाह सतनाम जी मार्ग पर चलाए जा रहे सफाई अभियान में एक ट्रैक्टर ट्राली, लोडर के साथ ब्लॉक कल्याण नगर के कल्याण नगर, प्रीत नगर, परमार्थ कॉलोनी, सुखसागर कॉलोनी, प्रीत सागर कॉलोनी के सैकड़ों सेवादार भाई जुटे हुए है।

कूड़ा कर्कट इकट्ठा कर डंपिंग प्वाइंट तक पहुंचाया

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सड़क के दोनों साइडों के किनारों व बीच में बने डिवाइडर के पास जमी मिट्टी को हटाया। इसके अलावा सड़क किनारों पर लगे कूड़े-करकट के ढ़ेरों को हटाया। कुछ सेवादारों ने जहां झाड़ू, कस्सी व तसले की सहायता से मिट्टी व कूड़े करकट को एकत्रित किया। वहीं दूसरे सेवादारों ने एकत्रित किए गए कूड़े कर्कट के ढेर को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर डंपिंग प्वाइंट तक पहुंचाया। Sirsa News

Sangaria: जसपाल सिंह को 400 किलोमीटर दूर पंजाब में उसके घर छोड़कर आए संगरिया के सेवादार