अमृतसर सीमा पर आतंकवादी साजिश नाकाम, हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का बड़ा जखीरा बरामद

Amritsar
अमृतसर सीमा पर आतंकवादी साजिश नाकाम, हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का बड़ा जखीरा बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमा पार के आतंकवादी गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता में अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया शाखा की विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम भरोपाल गांव के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल और छह मैगजीन तथा 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद हथियार, गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिया गया है।