Rajasthan Crime: हनुमानगढ़। फेफाना थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। मौके से युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार फेफाना थाना के हैड कांस्टेबल शिवभगवान के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रोही फेफाना में कच्चा रास्ता पर पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से देसी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से गगनदीप उर्फ गोल्डी (30) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव भोगराना, हाल वार्ड दो, साहवा रोड, कस्बा नोहर को गिरफ्तार किया। जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। Hanumangarh News
पुलिस को देख अवैध पिस्तौल फेंक फरार हुआ अज्ञात व्यक्ति
हनुमानगढ़। एक जना पुलिस टीम को देख अवैध पिस्तौल फेंककर फरार हो गया। मामला पल्लू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी।
गश्त करते हुए पुलिस टीम पल्लू से अर्जुनसर रोड पर रोही पल्लू में अम्बिका कॉलेज के नजदीक पहुंची तो वहां पिस्तौल सहित घूम रहा एक शख्स पुलिस को देख घबरा गया और अपने हाथ में पकड़ी पिस्तौल वहीं फेंक कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन अज्ञात शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से अज्ञात व्यक्ति की ओर से फेंका गया 12 बोर का देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद कर प्रकरण दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी सुशील कुमार कर रहे हैं। Hanumangarh News
Ajmer hotel fire: राजस्थान के होटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप