Motihari: दूसरों की तबाही में भी लोग अपना फायदा सोचते हैं…जानें क्या है मामला?

Motihari News
Motihari: दूसरों की तबाही में भी लोग अपना फायदा सोचते हैं...जानें क्या है मामला?

मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट ले गए ग्रामीण, वीडियो हुआ वायरल

Motihari Oil Loot Case: मोतिहारी (बिहार)। जिले के सुगौली प्रखंड स्थित छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक तेल टैंकर के पलट जाने के बाद असामान्य दृश्य देखने को मिला। सड़क किनारे खेत में पलटे इस टैंकर से रिस रहे सोयाबीन तेल को स्थानीय ग्रामीणों ने बाल्टियों, डिब्बों और बोतलों में भरना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Motihari News

Nainital Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म का 76 साल का आरोपी हिरासत में

घटना बंगरा गांव के समीप की बताई जा रही है, जहाँ एक अनियंत्रित तेल टैंकर खेत में पलट गया। जैसे ही लोगों को टैंकर के पलटने और तेल रिसाव की जानकारी मिली, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े। वे अपने-अपने घरों से खाली बर्तन लेकर आए और तेल एकत्रित करने लगे।

तेल लेने की होड़ में आपस में धक्का-मुक्की हो गई | Motihari New

वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे लोग खेत में गिरे टैंकर से तेल भरने में व्यस्त हैं। इस दौरान तेल लेने की होड़ में आपस में धक्का-मुक्की की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। कुछ स्थानीय नागरिकों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण वहां से चले गए।

फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन यह घटना आमजन और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है। उल्लेखनीय है कि बिहार में अक्सर सड़क हादसे और उसके बाद की अव्यवस्थाएँ देखने को मिलती हैं, जिनमें कई बार जानमाल का नुकसान भी होता है। ऐसे मामलों में लूट और अव्यवस्था की घटनाएँ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरती हैं। Motihari News

Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का फूटा दर्द, बताई अपनी व्यथा