Traffic Challan: मनचलों को बुलेट पटाखा बजाना पड़ा महंगा

Jakhal News
Jakhal News: मनचलों को बुलेट पटाखा बजाना पड़ा महंगा

जाखल पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल का काटा 22 हजार का चालान

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Bullet Motorcycle Challan: पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार पुलिस हुड़दंगबाजी करने व बुलेट पटाखा बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने व आमजन को परेशान करने वाले मनचलों पर सख्त तेवर अपनाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जाखल पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने व अन्य धाराओं के तहत 22 हजार रुपये का चालान काट दिया है। Jakhal News

इस सम्बन्ध में थाना जाखल प्रभारी उप नि. कुलदीप सिंह ने बताया कि चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले ट्रिपल राइडिंग ,लाइन चेंज, रॉन्ग पार्किंग, सीट बेल्ट, बिना नम्बर प्लेट, बिना पैटर्न नम्बर प्लेट मिलने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। उन्होने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:– Water Crisis: बूंद बूंद पानी को तरसेगा सरसा