बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: पुलिस गिरफ्त में बाप का हत्यारोपी बताओ आयोगकी

कमरे से शव बरामद होने की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री हुई सॉल्व

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में सीआईए-1 व थाना शहर पुलिस द्वारा ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक का बेटा ही हत्यारा निकला। आरोपी की पहचान गांव चांदी जिला रोहतक निवासी विष्णु के रूप में हुई है। आरोपी विष्णु मृतक रामपाल का बेटा है। जो उसने उसके पिता की हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। Kaithal News

आरोपी ने कबूला कि उसका पिता पिछले काफी समय से उसकी मां से अलग रहता था। वह इसी बात को लेकर अपने पिता से रंजिश रखता था। वह पहले भी कई बार उसके पिता से मिलने आ चुका था। वह 21 अप्रैल को अपने पिता से मिलने आया था और उसकी मां के अलग रहने बारे उसके पिता के साथ कहा सुनी हो गई। उसने वहा पड़े डंडे से उसके पिता के सिर व टांगो पर वार किए तथा उसकी मौत हो गई। वह कमरे व बाहर मेन गेट की कुंडी लगाकर वापिस चला गया।

यह था मामला | Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पट्टी अफगान कैथल निवासी रिछपाल की शिकायत अनुसार उसके छोटा भाई रामपाल का पत्नी का उसके साथ मनमुटाव चल रहा था, जिस कारण उसकी पत्नी उसके बेटे व बेटी के साथ अपने मायके गांव चिड़ी चांदी जिला रोहतक में रह रही थी। रामपाल पहले राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनो से वह चीका रोड़ पर फलो की रेहड़ी लगाता था। पिछले 5-6 दिन से वह दिखाई नहीं दिया।

28 अप्रैल को उन्होने उसके घर जाकर देखा तो मेन गेट बाहर से बंद था। अंदर से काफी बदबू आ रही थी। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। जिससे काफी बदबू आ रही थी और शव गली सडी अवस्था में था, जिसके सिर व अन्य अंगों पर चोट के निशान थे। जिस बारे थाना शहर में हत्या को मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: मनचलों को बुलेट पटाखा बजाना पड़ा महंगा