पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पहलवान एवं बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) की पत्नी का वीरवार को पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर के समीप एक्सीडेंट हो गया। शीतल शर्मा की लग्जरी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। लोगों ने गाड़ी से शीतल व उसके बेटे को बाहर निकाला और पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हादसे के दौरान गाड़ी जैसे ही पेड़ से टकराई वैसे ही कार के सारे एयरबैग खुल गए, जिसके कारण शीतल शर्मा और उनके बेटे की जान बच गई। Panipat News
इस बारे में इसराना थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाहपुर से इसराना के बीच सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते वहां पर वन वे है। शीतल शर्मा अपने बेटे के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर गोहाना से पानीपत की ओर जा रही थीं। वह खुद ड्राइव कर रही थीं। जब वह शाहपुर पहुंचीं तो यहां उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। Panipat News
हादसे के बाद पहलवान योगेश्वर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर हादसे के बारे में जानकारी दी और लिखा कि आप सभी की दुआओं और भगवान की कृपा से मेरी धर्मपत्नी और बेटा बिल्कुल ठीक हैं।
यह भी पढ़ें:– बेटा ही निकला बाप का हत्यारा, आरोपी काबू