Ujjwal Portal News: दूसरे दिन दोपहर बाद खुला पोर्टल, शुरू हुई मान्यता की जांच

Sirsa News
Sirsa News: स्कूलों की मान्यता संबंधी जांच करते अधिकारी।

एक दिन बढ़ाई डेट, कल शाम तक जांची जाएगी स्कूलों की मान्यता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Ujjwal Portal News: शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को दाखिला देने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदन के पश्चात विगत 28 अप्रैल को शिक्षा विभाग की ओर से दाखिला देने वाले निजी स्कूलों की मान्यता जांचने के निर्देश दिए और 2 मई मध्य रात्रि तक डेडलाइन निर्धारित की गई। लेकिन पहले दिन एक मई और दूसरे दिन 2 मई को दोपहर तक विभागीय पोर्टल शुरू नहीं हो पाया। Sirsa News

शुक्रवार को दूसरे दिन दोपहर बाद पोर्टल शुरू होने के पश्चात जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम द्वारा बनाई गई टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्कूलों की मान्यता जांचने का कार्य शुरू किया। हालांकि शुक्रवार को देर शाम को विभाग ने मान्यता जांचने के लिए एक दिन और बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक जांच होगी। बता दें कि जिले में विभागीय पोर्टल पर 302 प्राइवेट स्कूल पंजीकृत है, जिनमें जांच की जा रही है। सरसा में उपजिला शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण के नेतृत्व में बनाई कमेटी, जिसमें रानियां खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार अरोड़ा,चामल प्रिंसीपल छमिंद्र सिंह व आरटीई के नोडल अधिकारी अमित मनहर द्वारा अलग-अलग तीन कम्प्यूटर पर विभागीय आॅनलाइन पोर्टल पर स्कूलों की मान्यता की जांच की जा रही है। Sirsa News

जांच के दौरान टीम की ओर से स्कूलों के मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र जैसे मान्यता संख्या, मान्यता की तिथि को क्रोस चैक किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक स्कूलों की मान्यता संबंधी जांच की गई। इस दौरान मान्यता में जो कमियां मिली उनके बारे में विभाग को सूचित किया गया। स्कूलों की मान्यता जांचने के पश्चात निदेशालय की ओर से निशुल्क दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की स्कूल अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी। उधर आरटीई के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की ओर से संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ओरिजनल दस्तावेज जमा कराए जा रहे है। Sirsa News

पिछले तीन दिन से अभिभावक लेटेस्ट परिवार पहचान पत्र सहित अन्य आॅनलाइन जमा कराए गए दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी लाइनों में लगकर जमा करवा रहे हैं। वहीं अभिभावक स्कूलों की मान्यता जांचने के कार्य पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है। अभिभावकों का कहना है कि अगर विभाग ने मान्यता की जांच करने थी तो आवेदन से पूर्व स्कूलों की जांच होनी चाहिए। आवेदन करने के पश्चात जांच का क्या औचित्य है। Sirsa News

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने बताया कि आरटीई के तहत दाखिला देने वाले स्कूलों की मान्यता संबंधी जांच का कार्य शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हो गया। उपजिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बनाई कमेटी एक-एक करके ऑनलाइन ही स्कूलों की मान्यता संबंधी दस्तावेजों की जांच की है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– सावधान, ये हादसा आपके साथ भी हो सकता है, चार्जिंग करते समय स्कूटी की बैटरी में भीषण विस्फोट, मची अफरातफरी